राज़दार छुपा कर राज़दार ज़ख़्म सीने में ख़ामोश रहे लब मेरे परेशां हूँ आँखों ने सब कह ही दिया मेरी तबाही की लकीरें थी मेरे ही हाथों में बुझ गए मोहब्बत के चिराग मेरे हाथों से हैरान हूँ अब परिंदों ने भी छोड़ ही दिया शिकवा कर भी नहीं सकता तक़दीर से दोस्त ...
Arts & Literature
This is actually an Indian poem/joke on the harm that ‘divide and rule’ policy has caused. From anthropological point of view, it is actually about displacement.